अयोध्या में क्या राम मंदिर निर्माण के खिलाफ हैं अखिलेश यादव ?
राम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया और अब इसकी तैयारियां भी तेज हो चली है साथ ही साथ 5 अगस्त को इसकी आधारशिला भी रखी जाएगी. इसी बीच सोशल मीडिया पर राम मंदिर को लेकर बहुत चर्चाएं हो रही हैं. एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा है कि अगर प्रदेश में सपा सरकार होती तो किसी भी हालत में अयोध्या में राम मंदिर न बनने दिया जाता. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट फर्जी तरीके से बनाया गया है. अखिलेश यादव ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है.
Post a Comment